एक दाना और

Grain
गल्ले के व्यापारी ने पहली बार छोटे से बेटे को थड़े पर चढ़ाया। बोला-‘‘देख ले, यह है तेरा ठीहा। उठाले तराजू औरये बाट। जाँच-परख ले डंडी… कान-खोट तो नहीं है? अब एक पल्ले में रख सौ ग्राम का बाट और दूसरे में गेहूँ का एक-एक दाना डालना शुरू कर दे। ध्यान रखना, कोई भी दाना इधर-उधर न गिरे। जब डंडी बराबर हो जाए तो थम जाना।’’ बेटा शुरु हो गया-‘‘एक…दो…तीन…’’ और देखते-देखते डंडी एक सार हो गई। बेटा चहर उठा-‘‘लो बापू, हो गई बराबर।’’
‘‘शाबाश बेटा! अब एक दाना और डाल।’’ व्यापारी ने निर्देश दिया। बेटे ने एक दाना और डाल दिया, पर कुछ ठिठक गया। कहने लगा-‘‘दाने वाला पल्ला तो थोड़ा-सा झुक गया बापू।’’
‘‘बस, यही बात याद रखना।’’ व्यापारी ने मंत्र दे दिया-‘‘एक दाना ज्यादा तोल देना, पर कम नहीं। अपना यही ईमान रहेगा तो ग्राहक जरूर आएगा लौट-लौट कर… तुझे मन से आशीष देने। अभी से गांठ बांध ले।’’ और वह जलते दीए के सन्मुख माथा टेक कर गद्दी पर जा बैठा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।