एआरसीसी की रेस-2 में अनीश, राजीव टॉप 19 में

Anish In, ARC, Race-2, Rajiv, Top-19

चेन्नई (एजेंसी)।

एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरसीसी) की एकमात्र भारतीय टीम इदेमिस्तु होंडा रेसिंग टीम के भारतीय राइडर अनीश शेट्टी और राजीव सेतु ने तेज गर्मी और उमस भरे मुश्किल मौसम और अनुभवी राइडरों के बीच संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक (एमएमआरटी) पर रविवार को अपने एपी 250 सीसी वर्ग राउंड की दूसरे चरण की रेस में शीर्ष 19 में जगह हासिल की वहीं चैंपियनशिप में अन्य भारतीय ड्राइवर 600 एसएस वर्ग के टाइगा हादा ने लगातार दूसरी रेस में पोडियम फिनिश के साथ अंक बटोरे। एआरसीसी का चौथा चरण भारत की मेजबानी में रविवार को चेन्नई के एमएमआरटी ट्रैक पर संपन्न हुआ जहां दूसरे राउंड की रेस में एशिया प्रोडक्शन (एपी) 250 सीसी वर्ग के रेसर अनीश 19वें स्थान पर रहे जबकि रेस-वन में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अंक कमाने वाले राजीव सेतू 16वें स्थान पर रहे। कलाई की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे राजीव ने पहले दिन की रेस में शीर्ष 15 में जगह बनाते हुए अंक बटोरे थे लेकिन दूसरे दिन वह अपनी स्थिति में सुधार नहीं कर सके तथा 12 लैप की रेस में दोनों भारतीय राइडर ही घरेलू ट्रैक पर अंक लेने से चूक गए। राजीव का सर्वश्रेष्ठ लैप समय 1:51.552 सेकिंड का रहा जबकि पहले दिन चोटिल होने के कारण रेस पूरी नहीं कर सके अनीश का सर्वश्रेष्ठ लैप समय 1:53.379 सेकिंड रहा।

इस वर्ग की रेस में यामाहा के इंडोनेशियाई ड्राइवर रफीक टोपान सुसिप्तो 1:48.499 सेकिंड का सर्वश्रेष्ठ लैप समय लेकर विजेता बने। इंडोनेशिया के ही एंडी मोहम्मद फादली दूसरे और थाईलैंड के अनुपाब सरमून तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि सुपर स्पोर्ट 600 सीसी वर्ग में इदेमिस्तु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के भारतीय ड्राइवर जापान के टाइगा हादा ने दूसरे चरण की रेस में भी अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए पोडियम फिनिश हासिल की और अंक बटोरे। जापान के 19 वर्षीय हादा 16 लैप की रेस में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 1:41.330 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ लैप समय निकाला। इससे पहले शनिवार को पहले राउंड की रेस में भी तीसरे स्थान पर रहे हादा का सर्वश्रेष्ठ लैप समय 01:41.721 सेकिंड का रहा था। इस वर्ग में पिछले राउंड के विजेता यामाहा के आस्ट्रेलियाई ड्राइवर एंथनी वेस्ट 1:41.150 सेकिंड का सर्वश्रेष्ठ समय लेकर विजेता बने।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।