Anganwadi Centre: हनुमानगढ़। डबलीबास पेमा, चक 14 जेआरके बी निवासी विजय सिंह गोदारा एवं महेन्द्र कुमार गोदारा ने अपनी दादी सावित्री देवी एवं दादा सहीराम गोदारा की स्मृति में चक 12 जेआरके स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में 60 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट किया है। शनिवार को पंडित प्रहलाद के हाथों पूजा करवाकर वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बालचन्द ज्याणी, पंचायत समिति पीलीबंगा सदस्य विजय कुमार गोदारा, डॉ. रामजी लाल सांगवान, वार्ड पंच अनिल सुथार, रणसिंह बराड़, उज्जैन बेनीवाल, इन्द्राज खटोड़, आंगनबाड़ी स्टाफ सरस्वती देवी, सुशीला देवी, कमल सोनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे। Hanumangarh News
Rajasthan: हनुमानगढ़ जिले के 57 पटवारी बने गिरदावर