युवक का पांच बदमाशों ने किया अपहरण

Hanumangarh News
Kidnapping Case

नाकेबंदी कर पुलिस ने तीन बदमाशों को दबौचा, दो हुए फरार

  • पुलिस की मुस्तैदी से बची युवक की जान (kidnapping)

नारनौंद(सच कहूँ न्यूज)। देर रात को अज्ञात युवकों ने नारनौंद के खांडा मोड़ के पास (kidnapping) से एक युवक का  अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और देर रात बदमाशों को पेटवाड़ के खेतों से पकड़ कर हिरासत में ले लिया। वहीं अपहरण किए गए युवक को सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले कर दिया। कस्बे के खांडा मोड़ से नारनौंद निवासी 18 वर्षीय अमित पुत्र रामदिया का पांच अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर टाटा सफारी गाड़ी में डाल लिया और उसको लेकर नारनौंद जुलाना मार्ग की तरफ भाग गए।

पुलिस ने  तीन बदमाशों को मौके पर ही दबौच लिया

पुलिस को जैसे ही सूचना मिलती तो पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की और खेतों के रास्तों में भी पुलिस की टीमें रात भर तालाशती रही। आखिरकर देर रात पांचों बदमाश भागने की फिराक में पेटवाड़ के खेतों के रास्ते जींद भागने की फिराक में थे तो पुलिस ने उनका पीछा करते हुए तीन बदमाशों को मौके पर ही दबौच लिया।

दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

  • पकड़े गए बदमाशों की पहचान खेड़ी गगन निवासी
  • रविकांत उर्फ टींकू, साहिल और जींद जिले के गांव
  • आसन निवासी सुनील के रूप में हुई है
  • और उनके कब्जे से टाटा सफारी एचआर 31 जे 7800 को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
  • बुधवार को तीनों बदमाशों को अदालत में पेश किया जाएगा।