White Hair Gone in 2 Steps: सफेद बालों को फिर से काला करना चाहतें हैं, तो इन तीन Remedy का करें इस्तेमाल पाएं खूबसूरत बाल

White Hair Gone in 2 Steps
White Hair Gone in 2 Steps: सफेद बालों को फिर से काला करना चाहतें हैं, तो इन तीन Remedy का करें इस्तेमाल पाएं खूबसूरत बाल

White Hair Problems: आजकल के बदलते लाइफस्टाइल की वजह से हर किसी को बालों की समस्या रहती है। वहीं समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत से अनेक लोग परेशान रहते हैं, ऐसे भी कई लोग हैं जिनके बाल उम्र बढ़ाने के साथ-साथ सफेद होने लगते हैं । इन सफेद बालों को रंगने के लिए यूं तो कई केमिकल वाली डाई भी है, जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला कर सकते हैं। लेकिन यह डाई (Hair Dye) बालों को कम और स्कैल्प को ज्यादा काला कर देती है। जिससे माथे पर भी यह कालापन नजर आने लगता है, वहीं अगर आप हर महीने पार्लर जाकर डाई करवाते हैं तो आपकी जेब पर अच्छी खासी मार भी पड़ जाती है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान हैं, तो आपकी परेशानी को सुलझाने के लिए हम कुछ टिप्स लाए हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों को आसानी से घर पर ही काला कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस तरह आसानी से घर पर ही सफेद बालों को काला (Black Hair) किया जा सकता है। White Hair Gone in 2 Steps

Eyesight Yoga: आंखों की थकान दूर करने और रोशनी बढ़ाने में मदद करेंगी ये एक्सरसाइज

बालों के सफेद होने का कारण | White Hair Gone in 2 Steps

White Hair Gone in 2 Steps
White Hair Gone in 2 Steps: सफेद बालों को फिर से काला करना चाहतें हैं, तो इन तीन Remedy का करें इस्तेमाल पाएं खूबसूरत बाल

आपके बालों के रोम में वर्णक यानी रंगों का उत्पादन करने वाली कोशिकाएं होती है, जो मेलेनिन नामक एक रसायन बनाती हैं जो आपके बालों को काला रंग देती है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है ये कोशिकाएं मरने लगती हैं। मेलेनिन की कमी के कारण नये बालों की समस्याएं शुरू हो जाती है, विशेषकर आपके बाल ग्रे या सफेद रंग के होने लग जाते हैं।

आज हम आपको बालों को काला करने के लिए तीन अलग अलग Remedy बताएंगे। जिसमें पहली है, Oral Use , और दूसरी है “Hair Wash” तीसरी है “Head massagk”।

Oral use यानि खाद्य Remedy:खाने के लिए यूज की जाने वाली रेमेडी को दो चीजों से तैयार किया जाता है। पहली जड़ी बूटी है आंवला (Amla) और दूसरी ब्राह्मी (Brahmi) आंवला और ब्राह्मी दोनों ही बालों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं। ये बालों की जड़ों को मजबूत करने के साथ साथ बालों को नेचुरल कलर भी देते हैं। इस फीेी८ि को तैयार करने के लिए आपको आंवला और ब्राह्मी का पाउडर लेना है और बराबर बराबर मात्रा में दोनों को एक जगह मिक्स करके एक जगह स्टोर करके रख देना है। इस मिक्सचर में से आपको 5 ग्राम यानी एक टीस्पून लेना है और सुबह-सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में इसे मिलाकर पीना है। इसे पीने से आपके बालों की जड़ें मजबूत होंगी और जो आपके शरीर में पित्त दोष बढ़ जाता है वो भी शांत होगा।

Health: शरीर में पानी की कमी से हो जाएगी ये 3 बीमारियां, इसलिए रोजाना इतने गिलास जरूर पानी पिएं

Hair Wash यानी बालों को धोने की रेमेडी: इस रेमेडी को बनाने के लिए आपको चार चीजें चाहिए, Amla, Reetha, Shikakai औरBhringraj ये चारों चीजें आपको बाजार में पिसी हुई मिल जाएगी या ओनलाइन भी ये आपको मिल सकती है। इन चारों चीजों को आप पीसकर बराबर बराबर मात्रा में मिलाकर स्टोर कर लिजिए। एक टेबलस्पून इस मिक्सचर का रात को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दो, जब सुबह आप उठेंगे तो सबसे पहले आपको इस पानी को अच्छे से उबालना है और इसे तब तक उबालें जब तक ये उबलते हुए आधा न रह जाए, जब ये आधा हो जाए तो इसे आप छान लें और ठंडा होने दें। और कुछ समय बाद ही इसी पानी से आप अपने सिर को हं२ँ करें। जानकारी के लिए बता दें कि ये तैयार पानी नहीं मिश्रण है ये एक तरह का सैंपू है जो आपके बालों को साफ करेगा और आपके बालों की जड़ों को मजबूत भी बनाएगा।

Coriander Drinking Water Benefits: धनिये का पानी, कर देता है खत्म यूरिक एसिड की कहानी

Head Massage यानी मालिश के लिए तेल: इस तेल को बनाने के लिए आपको बराबर बराबर मात्रा में नारियल तेल और तिल के तेल को एक लोहे की कड़ाही में डालकर गर्म कर लेना है। जब ये गर्म हो जाए तो मुठ्ठी भर करी पत्ता इस तेल में डालना है और हल्की आंच पर इसे धीमे-धीमे पकने देना है। इस तेल को आपको तब तक पकाना जब जब तक ये पत्तियां काली न पड़ जाए। जब ये पत्तियां काली पड़ जाए तो इस तेल को आप आंच से उतार लीजिए और छानकर ठंडा कर लीजिए इसके बाद इसे किसी कांच की शीशी में भरकर रख लीजिए। आप हफ्ते में कम से कम एक या दो बार इस तेल की मालिश कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपको अपने सिर की मालिश हल्के हाथों से करनी है। यह तेल बालों की जड़ को भी मजबूत करता है और नेचुरल कलर भी देता है।

White hair to black Grey hair Treatment: बालों को जड़ से काला बना देगी ये चीजें, बस इस तरह करें इस्तेमाल…