योगी बोले, दिल्ली वाले गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट बना रहे हैं

Yogi Adityanath, Delhi, Picnic Spots, Gorakhpur, Rahul Gandhi

गोरखपुर: कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं। वे यहां उन बच्चों के घरवालों से मिलेंगे, जिनकी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। उनके साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले सीएम योगी भी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे और यहां बीजेपी के ‘स्वच्छ यूपी-स्वस्थ यूपी’ अभि‍यान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट बना रहे हैं।

कांग्रेस का डेलीगेशन पहुंचा था गोरखपुर

इससे पहले भी कांग्रेस का एक डेलीगेशन दिल्ली से गोरखपुर गया था, जि‍समें पार्टी के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद, आरपीएन सिंह और राज बब्बर शामिल थे। इन नेताओं ने हॉस्प‍िटल में बच्चों की मौत के लिए सीधे तौर पर योगी सरकार पर सवाल उठाया था। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा भी मांगा था। घटना के बाद यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर ने बड़ी तादाद में कांग्रेस वर्कर्स के साथ लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था। राज बब्बर ने योगी सरकार को हत्यारी सरकार करार दिया था। वे दो बार पुलिस हिरासत में भी लिए गए थे। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के गोरखपुर पहुंचने से मामला एक बार फिर तूल पकड़ सकता है।

क्या है गोरखपुर ट्रेजडी?

बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि ये मौतें हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से हुईं। कहा जा रहा है कि पुष्पा सेल्स नाम की कंपनी ने पेमेंट बकाया होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई रोक दी थी। कंपनी ने कहा कि हमने 14 रिमांडर भेजे, लेकिन इसके बाद भी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।