निवेश को धरातल पर उतारना योगी के लिये बड़ी चुनौती

CM Yogi Adityanath, Challenge, Investments, Ground

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के लिये आयोजित दो दिवसीय ‘इन्वेस्टर्स समिट’ में आये निवेश के प्रस्तावों को धरातल पर उतारना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके टीम के लिये बड़ी चुनौती है।

समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। समिट में केन्द्रीय मंत्रियों और देश-विदेश के नामीगिरामी कारोबारियों की मौजूदगी ने इसका स्तर काफी ऊंचा कर दिया। इसके बावजूद निवेश को धरातल पर उतारना बडी चुनौती मानी जा रही है। समिट 21 और 22 फरवरी इको आयोजित था।

मुख्यमंत्री के अनुसार चार लाख 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव आये हैं। समिट में रिलायंस ग्रुप के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश अंबानी, बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, महिन्द्रा ग्रुप के अध्यक्ष अशोक महिन्द्रा, टाटा समूूह के अध्यक्ष एम चन्द्रशेखरन, एस्सेलवर्ल्ड के अध्यक्ष सुभाष चन्द्रा समेत पांच सौ से अधिक उद्योगपतियों ने भाग लिया था।

वार्ता

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।