20 को हर जिले में योग मैराथन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का खाका तैयार

चंडीगढ़(सच कहूँ ब्यूरो)। तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रदेश के सभी जिलों एवं उपमंडलों पर धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश दे दिए हैं। स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज बुधवार को यहां आयुष विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस का कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी उपमंडलों तथा आसपास के साधक, विभागों के प्रतिनिधि तथा विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। इसकी समुचित तैयारियों के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किये जा रहे हैं ताकि भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय से प्राप्त 21 जून के योग प्रोटोकॉल की सीडी तथा अन्य सामग्री जिलों में शीघ्र पहुंचायी जाएगी। इसके लिए 9 से 11 जून तक सभी उपमंडल, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, पंच, सरपंच व अन्य निर्वाचित सदस्यों सहित अन्य प्रमुख लोग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 13 से 15 जून तक जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा 20 जून को जिला प्रशासन द्वारा योग मैराथन आयोजित की जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।