शी जिनपिंग ने इमर्सन मनांगाग्वा को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

Emmerson Mnangagwa

इमर्सन मनांगाग्वा (Emmerson Mnangagwa)चुने गए जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति चुने जाने पर इमर्सन मनांगाग्वा(Emmerson Mnangagwa)को बधाई दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रॉबर्ट मुगाबे को सत्ता से हटाये जाने के बाद से देश के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किये जाने के बाद मनांगाग्वा ने जिम्बाब्वे के लोगों से एकजुट होने की अपील की है। इस बीच विपक्षी नेता ने चुनाव परिणाम को चुनौती दी है।

चीन का जिम्बाब्वे के साथ करीबी आर्थिक और रणनीतिक संबंध रहा है जो पिछले वर्ष नवंबर में मुगाबे को हटाये जाने के बाद भी जारी रहा है। शिन्हुआ ने बताया कि रविवार को दिये गये बधाई संदेश में शी ने आशा व्यक्त की कि जिम्बाब्वे की सरकार और लोग मनांगाग्वा के नेतृत्व में राष्ट्रीय विकास में और अधिक उपलब्धि हासिल करेंगे।

एजेंसी ने बताया कि शी को उम्मीद है कि अगले महीने बीजिंग में चीनी और अफ्रीकी नेताओं के सम्मेलन के दौरान मनांगाग्वा से मुलाकात होगी।
शी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजिंग में मनांगाग्वा के साथ बैठक से दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें