जीएसटी लागू करने का असर पांच सालों में देखेगा विश्व : शाह

BJP, Government, World, Impact, GST, Amit Shah

जीएसटी लागू करना मौलिक सुधार है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने जैसे अभूतपूर्व कदम के असर आगामी पांच वर्षों में दिखाई देंगे। शाह ने शुक्रवार देर शाम यहां प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करना मौलिक सुधार है और आगामी पांच सालों में पूरा विश्व इसका असर देखेगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह नोटबंदी भी मौलिक सुधार की श्रेणी में है और इससे भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए राजनीति में नहीं आयी है। वह देश सेवा के लिए काम कर रही है और तीन वर्षों के शासनकाल में यह उसने दिखा दिया है। शाह ने उनकी भोपाल की कल से प्रारंभ हुई तीन दिवसीय यात्रा के मद्देनजर मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह की ओर से उठाए गए कुछ प्रश्नों का जवाब भी दिया। शाह ने दावा किया है कि वर्ष 2018 तक देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचा देने के लिए भी तेजी से काम चल रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।