पेले को भरोसा नहीं ब्राजील जीतेगा विश्वकप

Football, World Cup, Brazil, Trust Pele, Spots

साओ पाउलो (एजेंसी)।

ब्राजील की टीम भले ही पांच बार की विश्वकप चैंपियन है, लेकिन उसके महान फुटबालर और तीन बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले को फिलहाल उम्मीद नहीं है कि उनकी राष्ट्रीय टीम रुस में ट्रॉफी तक पहुंच पाएगी। पेले ने 14 जून से 15 जुलाई तक रुस में आयोजित होने वाले फीफा विश्वकप से पूर्व कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ब्राजील के पास वर्तमान में अच्छा संयोजन है।

ब्राजील ने दो वर्ष पहले कोच पद संभालने वाले टीटे के मार्गदर्शन में निराशाजनक खेल दिखाते हुए 20 मैच हारे हैं और हाल में हुए दोस्ताना मैचों में उन्हें अपनी टीम में बड़े बदलाव करने पड़े हैं क्योंकि ब्राजील के कई खिलाड़ी चोटिल हैं। महान फुटबालर पेले ने विश्वकप में ब्राजील की उम्मीदों को लेकर कहा कि मुझे टीटे की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है। लेकिन मेरी चिंता एक बात को लेकर है कि अब विश्वकप शुरु होने में कुछ दिन बचे हैं और हमारे पास एक अच्छी टीम ही नहीं है।

व्यक्तिगत रुप से हर खिलाड़ी अच्छा है लेकिन एक टीम के तौर पर हम अच्छे नहीं है। ब्राजील पिछले कुछ वर्षों से अपने स्टार फारवर्ड नेमार पर टिका हुआ है, लेकिन फरवरी में वह पैर में चोट लगा बैठे थे, वहीं दानी एलविस को घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर करना पड़ा है। रेनातो अगस्तो और डगलस कोस्टा को भी क्रोएशिया के खिलाफ मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जहां टीम को 2-0 से जीत मिली थी। नेमार ने इस मैच हाफटाइम में वापसी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

ब्राजील ने इस वर्ष तीन दोस्ताना मैच खेले हैं और विश्वकप से पहले अपने फाइनल अभ्यास मैच में रविवार को आस्ट्रिया के खिलाफ विएना में उतरेगी। पांच बार की चैंपियन टीम अपने अभियान की शुरुआत 17 जून को स्विटजरलैंड के खिलाफ करेगी और इसके बाद ग्रुप ई में कोस्टा रिका और सर्बिया के खिलाफ खेलेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।