विश्वकप: भारत के पूल में बेल्जियम

World Cup, Belgian, Pool, India

नई दिल्ली (एजेंसी)।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले ओड़िशा पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए बुधवार को पूल और मैचों की घोषणा कर दी जिसमें मेजबान भारत को विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के साथ पूल सी में रखा गया है। ओड़िशा के भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 16 टीमों को चार-चार ग्रुपों में बांटा गया है।

पूल सी में विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की टीम भारत और तीसरे नंबर की बेल्जियम के अलावा 11वें नंबर की कनाडा और 15वें नंबर की दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल है। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पूल चरण के मैच 28 नवंबर से नौ दिसंबर तक होंगे जिसमें एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे।

पूल मैच नौ दिसंबर तक चलेंगे जो शाम को पांच बजे और सात बजे होंगे। हर पूल की शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी जबकि हर पूल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीम क्रास मैच 10 और 11 दिसंबर को खेलेगी और विजेता टीम को क्वार्टरफाइनल में स्थान मिलेगा। क्वार्टरफाइनल 12 और 13 दिसंबर को खेले जाएंगे।

दोनों सेमीफाइनल 15 दिसंबर को होंगे। तीसरे स्थान का मैच और फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत फिर दो दिसंबर को बेल्जियम से और आठ दिसंबर को कनाडा से खेलेगा। इस टूर्नामेंट का प्रसारण दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में किया जाएगा।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।