शबाश बेटियों! प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झटका गोल्ड

Regional Football Competition

अलखपुरा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। कुरूक्षेत्र में संपन्न हुई 14 आयु वर्ग (Regional Football Competition)की स्कूली स्तर की लड़कियों की जिले की टीम ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। सबसे सुगद बात यह है कि जिले की टीम में भिवानी जिला के गांव अलखपुरा की सभी 18 खिलाड़ियां हिस्सा रही। गांव अलखपुरा की बेटियों ने इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर गांव का ही नहीं, अपितु जिले का नाम भी प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।

कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि कुरूक्षेत्र में 14 आयु वर्ग की लड़कियों की प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 3 से 5 अक्तूबर तक चली। प्रतियोगिता में जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा किया। 14 आयु वर्ग की टीम ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने पर ग्रामीणों में काफी खुशी है। सभी विजेता खिलाड़ियों का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। टीम में कैप्टन कल्पना जाखड़, उप कैप्टन वर्षिका मिठारवाल, गोलकीपर कविता, प्रीति मिठारवाल, शैलेजा, पुष्पा जाखड़, पूजा जाखड़, सुशीला जाखड़, तनिशा जाखड़, नैंसी जाखड़, अंजली जाखड़, ममता बडसरा, नेहा समौता, पायल बडसरा, ममता, आरजू, जाह्नवी एवं रीतू ने हिस्सा लिया। ये सभी खिलाड़ी कोच सोनिका के मार्गदर्शन में अलखपुरा में फुटबॉल की तैयारी करने में जुटी हुई हैं।

 Regional Football Competition
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर खुशी मनाते जिले की टीम।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो