Women’s Cricket WC: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच आज

Team India, Play, History, Match, Cricket, Final

 टीम इंडिया फिलहाल दूसरे नंबर पर

डर्बी: इंग्लैंड में हो रहे वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय महिला टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ये हाईवोल्टेज मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने शुरुआती मैच जीतकर फिलहाल दूसरे नंबर पर है।

वहीं पाकिस्तान आखिरी पोजिशन पर है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत की महिला टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। टूर्नामेंट की हिस्ट्री में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं, और दोनों ही मैच भारत ने जीते हैं।

पाकिस्तान की टीम अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है

पाकिस्तान की टीम सना मीर की कप्तानी में अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है। पहले मैच में वो साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से हार गई थी। जबकि, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे 107 रन (D/L मैथड) से हरा दिया था।

 शुरुआती दोनों मैच हारकर पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें और आखिरी नंबर पर है। इस मैच के अलावा दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में आगे 4-4 मैच और खेलने हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।