50 हजार रिश्वत के आरोप में महिला एसडीएम गिरफ्तार

सीबीआई ने पहली बार महिला अधिकारी को पकड़ा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सीबीआइ ने शनिवार देर शाम चंडीगढ़ एसडीएम (ईस्ट) और नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर डॉ. शिल्पी पात्र दत्त को रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। यूटी प्रशासन में पहली बार किसी महिला अधिकारी को सीबीआइ ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआइ ने 19 जुलाई को आइएफएस अधिकारी वीरेंद्र चौधरी को आरा मशीन मालिकों से एक लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था।

दो लाख रूपए मांगी थी रिश्वत

आरोप है कि 2013 बैच की एचसीएस अधिकारी डॉ. शिल्पी पात्र ने सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट में एक प्रॉपर्टी मामले में 2 लाख की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सीबीआइ ने शनिवार करीब 7.30 बजे सेक्टर-27 स्थित उनके मकान नंबर 2525 पर रेड की। करीब 10 गाड़ियों में 20 से अधिक सीबीआइ अधिकारी रेड करने पहुंचे। देर रात 12.30 बजे तक डॉ. शिल्पी पात्र दत्त के घर पर छानबीन जारी थी।

किसी को भी घर के अंदर या बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि एसडीएम को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। सीबीआइ रविवार सुबह डॉ. शिल्पी को घर से ले गई।

डॉ. शिल्पी महत्वपूर्ण पदों पर रही

डॉ. शिल्पी पात्र ने जुलाई 2016 में नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर के तौर पर ज्वाइन किया था। बाद में उन्हें चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में सेक्रेटरी पद भी दिया गया। आइएएस तपस्या राघव के रिलीव होने के बाद उन्हें एसडीएम ईस्ट लगाया गया था। इसके अलावा लैंड एक्विजिशन अफसर और नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर का कार्यभार भी यह संभाल रही थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।