शाह सतनाम जी अकादमी बनी विजेता

  • प्रथम शाह सतनाम जी सब जूनियर ब्वॉयज वालीबॉल चैंपियनशिप सम्पन्न

Sirsa, Sunil Verma:  शाह सतनाम जी ब्वॉयज शिक्षण संस्थान के प्रांगण में वालीबॉल के एक्स स्टूडेंट्स खिलाड़ियों की ओर करवाई गई दो दिवसीय प्रथम शाह सतनाम जी सब जूनियर ब्वॉयज वालीबॉल चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हो गया। इस चैंपियनशिप में हरियाणा, राजस्थान की लगभग दस टीमों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी वालीबॉल अकादमी चैंपियन बनी। विजेता टीम को 7100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वहीं रनरअप रही सिलेवाला खुर्द की टीम को 5100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर शाह सतनाम जी वालीबॉल अकादमी के खिलाड़ी विवेकइन्सां को मिला। प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए पहला सेमीफाइनल सिलेवाला खुर्द व नाथूसरी चोपटा के बीच हुआ, जिसमें सिलेवाला खुर्द की टीम ने 25-7, 25-20 व 25-15 से विजेता बनकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे पूल से शाह सतनाम जी वालीबॉल अकादमी व चौटाला की टीम के मध्य सेमीफाइनल हुआ, जिसमें शाह सतनाम जी वालीबॉल अकादमी 25-18, 28-26, 25-15 से विजेता बनी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिलेवाला खुर्द व शाह सतनाम जी वालीबॉल अकादमी के बीच खेला गया। मुकाबले में शाह सतनाम जी वालीबॉल अकादमी की टीम 25-15, 25-11 व 25-16 के अंतर से विजेता बनी तथा ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के आयोजन में एक्स वालीबॉल खिलाड़ी संदीप सिंह, राजकुमार रेलवे, कुलदीप, रजत, राकेश कुमार डीपी, संदीप कुमार, गुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, जगमीत, जसदीप, राहुल व अमित कुमार का सहयोग रहा। वहीं इस मौके पर शाह सतनाम जी ब्वॉयज शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज चरणजीत चाचा, वार्डन दरबारा सिंह इन्सां, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य प्रेम इन्सां, भारतीय वालीबॉल टीम के सदस्य रहे दुलीचंद, गुगन इन्सां, सतपाल काका, रणवीर सिंह, रविन्द्र कुमार, जूनियर इंडिया वालीबॉल सेलेक्टर बसंत सिंह संगरिया, टग आॅफ वार के जिला जनरल सेक्रेटरी संदीप इन्सां, अजमेर इन्सां सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सुविधाएं देख गदगद हुए दुलीचंद
भारतीय वालीबॉल टीम के सदस्य रहे व जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सेके्रेटरी दुलीचंद डेरा सच्चा सौदा में उपलब्ध खेल सुविधाएं देखकर गदगद नजर आए। उन्होंने खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व खेल प्रबंधकों का तहदिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहां पर अभ्यास कर खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि यहां का वालीबॉल खिलाड़ी अमित इन्सां भारतीय टीम का गौरव बढ़ा रहा है, जिसके लिए यह शिक्षण संस्थान बधाई का पात्र है।