आईजीआई पर टकराए दो विमानों के डैने

Wing, Aircraft, Collide, IGI

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर बुधवार तड़के एयर इंडिया और इथोपियन एयरलाइंस के विमानों के डैनों के सिरे आपस में टकरा गए। दोनों विमानों के इंजन घटना के समय बंद थे जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना तड़के दो बजे के आसपास आईजीआई के टर्मिनल-3 की है।

अधिकारी ने बताया कि

एयर इंडिया का विमान एप्रन एरिया में खड़ा था जबकि इथोपियन एयरलाइंस के विमान को पुशबैक किया जा रहा था। इस दौरान इथोपियन एयरलाइंस का दाहिना डैना एयर इंडिया के बायें डैने से टकरा गया। इथोपियन एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर बताया कि उसका बी-767 विमान (उड़ान संख्या ईटी-687) आदिस अबाबा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था। उसने बताया कि विमान की मरम्मत की जा रही है। एयर इंडिया का विमान एयरबस का ए320 था। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि मामले के बारे में नागर विमानन महानिदेशालय तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है और इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।