सर्च अभियान में मिले 4 पिंजरे और 4 शिकारी पकड़े

वन जीव सुरक्षा टीम को दूसरे दिन मिली सफलता

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) डीएफओ लखविंदर सिंह गिल के दिशा-निर्देशों पर वन्य जीव सुरक्षा विभाग कर्मी वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत गत रात्रि विभागीय टीम ने गांव दानेवाला सतकोसी के खेतों में पिंजरा लगाकर जंगली जीवों का शिकार करने वाले 4 लोगों को काबू कर उनके खिलाफ विभागीय धाराआें में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– जंगलों में लगी आग से 46 घर जलकर राख, एक की मौत

इस बारे में जानकारी देते हुए बीट इंचार्ज कुलवंत सिंह व ब्लॉक अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दानेवाला सतकोसी में बकैनवाला कस्सी के निकट कुछ लोग जंगली जीवों का शिकार करने के लिए खेतों में पिंजरा लगाकर बैठे हैं जिस पर वन गार्ड खुशवंत सिंह अपनी टीम की वन गार्ड कुलविंदर कौर, सहीराम, महल सिंह, कारज सिंह सहित मौके पर पहुंचें तो उन्होंने गांव बकैनवाला निवासी जगजीत सिंह पुत्र हंसा सिंह, रमेश कुमार पुत्र राम लाल, अजैब राम पुत्र खरैती राम, तथा हैप्पी सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी दानेवाला सतकोसी को काबू करते खेतों में लगाए गए 4 पिंजरों सहित 1 लोहे की सब्बल भी बरामद किए।

उन्होंने बताया कि ये पिंजरे शिकारियों ने तीतर, खरगोश, जंगली बिल्ले और गीदड़ को पकड़ने के लिए लगाए गए थे। विभाग ने उनके खिलाफ जंगली जीव सुरक्षा एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया है। इस सर्च अभियान की पूरी रिपोर्ट डीएफओ को भेज दी गई है। पकडेÞ गए चारों लोगों को फाजिल्का कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।