Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला

Cyclone Biparjoy
Cyclone Biparjoyचक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला

अहमदाबाद (एजेंसी)। Cyclone Biparjoy: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में 69 ट्रेनों को निरस्‍त, 32 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट जबकि 26 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। मौजूदा नियमानुसार रिफंड स्वीकार्य होगा।

अब तीन और ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। एक ट्रेन शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। जबकि एक ट्रेन को निर्धारित गंतव्य तक चलाने के लिए बहाल कर दिया गया है। इसके साथ चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों और ट्रेन संचालन में सुरक्षा के संबंध में एहतियाती उपाय के तौर पर 69 ट्रेनों को निरस्‍त, 32 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, जबकि 26 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। Cyclone Biparjoy

शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें: 12 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्‍पेशल ध्रांगध्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और ध्रांगध्रा एवं गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 12 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12938 हावड़ा-गांधीधाम गरभा एक्सप्रेस ध्रांगध्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और ध्रांगध्रा एवं गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। Cyclone Biparjoy

12 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12994 पुरी-गांधीधाम अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और अहमदाबाद एवं गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 12 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सर्वोदय एक्सप्रेस, जिसे पहले राजकोट तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, वह अब हापा तक चलेगी।
शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें: 14 जून को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 22973 गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और गांधीधाम एवं अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

गुजरात सरकार दिन-रात सभी की सुरक्षा के लिए सेवारत: पटेल | Cyclone Biparjoy

 गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ की संभावित आपदा के चलते नागरिकों से सुरक्षा-सलामती के लिए, राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा समय- समय पर दिए जाने वाले निर्देशों-निर्देशिका का पालन करने की मंगलवार को अपील करते हुए कहा कि ऐसे समय में राज्य सरकार दिन- रात सभी की सुरक्षा के लिए सेवारत है।

पटेल ने ‘बिपरजॉय’ चक्रवात की इस संभावित आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में किए गए अग्रिम आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्य के नागरिकों से अपील में कहा कि जीरो कैजुअल्टी के दृष्टिकोण के साथ राज्य सरकार ने अग्रिम राहत एवं बचाव तथा पुनर्व्यवस्थापन का आयोजन सुनिश्चित कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा समय- समय पर दिए जाने वाले निर्देशों-निर्देशिका का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि विशेषकर भारी वर्षा और तूफानी हवाओं के पूर्वानुमान के चलते जहां तक संभव हो घर पर ही सुरक्षित रहें और बाहर निकलने से बचें। पेड़ के नीचे, बिजली के खंभे के पास या पुराने जर्जर मकानों में आश्रय लेने से बचें।

बिजली के तार या विद्युत उपकरणों को न छुएं और बिजली के खंभों से दूर रहें। उन्होंने सभी से यह अनुरोध किया कि वे आवश्यकता पड़ने पर स्थानांतरण के लिए प्रशासन का सहयोग करें और निर्देशों का पालन कर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सुरक्षा, सतर्कता और दूरदर्शिता ही ऐसी आपदाओं के खिलाफ सुरक्षित रहने का उचित मार्ग है और ऐसे समय में राज्य सरकार दिन- रात सभी की सुरक्षा के लिए सेवारत है।