बेमिसाल! हर समय सेवा को तैयार रहते हैं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी

Welfare Works, Blood Donate, Dera Follower, Amerjeet

युवाओं के लिए मानवता की सेवा के प्रेरणा स्रोत बने अमरजीत

कुरुक्षेत्र(सच कहूँ ब्यूरो)।

कहते है कि इंसानियत की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता और किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई कर्म नही हो सकता। मानवता के इसी भाव को जीवन की प्रेरणा बना चुके अमरजीत काजल नि:स्वार्थ भाव से लोगों की जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य कर रहे है। जब भी जहा भी किसी को उनकी जरूरत पड़ती है। अमरजीत अपनी टीम के साथ ख़ून देने पहुंच जाते है।

अधिकतर मामलों में जिन्हें वो खून देते है वो अनजान लोग होते है। बस एक फÞोन कॉल या संदेश मिलते ही अमरजीत टीम के साथ हॉस्पिटल पहुँच जाते है। इतना ही नही उनकी खास बात ये है कि मरीजÞ किसी भी स्थान पर कितनी ही दूर क्यू ना हो वो साथियों सहित ख़ुद किराया खर्च कर खून देने तुरंत पहुंच जाते है। 26 मई की रात को भी ऐसा ही एक संदेश अमरजीत ने व्हाट्सअप ग्रुप से में पढ़ा जिसमे लिखा था की एक युवक को खून की तुरंत जरूरत है जो कि अम्बाला हाइवे पर स्थित हीलिंग टच अस्पताल में दाख़िल है।

संदेश पढ़ते ही अमरजीत ने अपने साथियों से संपर्क किया और 27 की सुबह 5 साथियों के साथ खून देने पहुंच गए। अमरजीत काजल पिहोवा के भोरख गांवों के रहने वाले युवा है और उनके कई अन्य साथी भी उनके इस पावन और पुनीत इंसानियत की सेवा के कार्य में टीम के तौर पर नि:स्वार्थ भाव से लगे हुए है। मानवता के इस भाव को पूरा समाज अमरजीत और उनकी टीम गुलशन नैन, सुनील, रामु सैनी, रजत सैनी आदि के जज्बे को सलाम करता है। अमरजीत आज युवा वर्ग को जहा दिशा देने का काम कर रहे है वही युवाओं के लिए प्रेरणा भी बने हुए है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।