पवित्र महा परोपकार (गुरुगद्दी दिवस) माह को समर्पित साध-संगत कर रही भलाई कार्य

Dss Volunteers

नेकी: साध-संगत(DSS Volunteers)ने 100 बच्चों को बांटी स्टेशनरी

लुधियाना/मुल्लांपुर दाखा(सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा(DSS Volunteers) के महा परोपकार (गुरुगद्दी दिवस) के माह को समर्पित ब्लॉक मुल्लांपुर दाखा की साध-संगत की ओर से गांव सिद्धवां कलां में जरूरतमंद बच्चों को पढने योग्य स्टेशनरी बांटी गई इस संबंध जानकारी देते ब्लाक मुल्लांपुर दाखा के ब्लॉक भंगीदास सुखदेव सिंह इन्सां, 15 मैंबर बलविन्दर सिंह इन्सां, भंगीदास निरभै सिंह इन्सां, बलजीत सिंह इन्सां, हरविन्दर सिंह इन्सां, सुखचैन सिंह इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, मुखत्यार सिंह इन्सां सहित अन्य समिति के सदस्यों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के महापरोपकार (गुरुगद्दी दिवस) माह की खुशी में स्थानीय गांव के सरकारी कन्या प्राथमिक स्कूल के 100 जरूरतमंद बच्चों को कॉपियों, पैंन सहित अन्य स्टेशनरी बांटी गई।

स्कूल स्टाफ ने किया पूज्य गुरू जी व साध -संगत का धन्यवाद

उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 133 कामों के अंतर्गत पूज्य गुरू जी की पवित्र शिक्षाआें पर चलते जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह भलाई के कार्य इसी तरह आगे भी जारी रहेंगे। इस भलाई के कामों के लिए स्कूल के मुख्य अध्यापक रणदीप कौर, बलविन्दर सिंह, सरवजीत कौर, अमृतपाल कौर सहित समूह स्टाफ की ओर से पूज्य गुरू जी का व साध -संगत का तह दिल से धन्यवाद किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें