साप्ताहिक बंदीः बाजारों में नहीं दिखा निर्देशों का असर

बाजार बंदी की उड़़ रही है धज्जियां पालन कराने में अधिकारी नाकाम

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। शिकारपुर नगर में साप्ताहिक बंदी का दुकानदारों द्वारा जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। बंदी को लेकर श्रम विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है। (Bulandshahr) नगर में साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन किया जा रहा है बेखौफ व्यापारी इस साप्ताहिक बंदी पर भी लगातार दुकान खोल रहे हैं। शिकारपुर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी का दिन प्रशासन द्वारा तय है। लेकिन यहां के सैकड़ों दुकानदार दूसरे दुकानदार की देखा देखी मैं अपनी अपनी दुकानों को खोलकर साप्ताहिक बंदी का मजाक बना रहे हैं। कुछ दुकानदारों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी मैं जब कोई दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकान खोलता है तो फिर दूसरे दुकानदार को भी अपनी दुकान खोलने का लालच आ जाता है।

यह भी पढ़ें:– Kairana: हादसे में घायल बालक की सीएचसी पर दर्दनाक मौत, हंगामा

जिसके चलते देखा देखी मैं फिर सारा बाजार खुले। दुकानदारों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का पूर्ण रुप से पालन होना चाहिए ताकि कोई भी दुकानदार दुकान ना खोल सके । दुकानदारों का यह भी कहना है कि 1 सप्ताह में एक बार बाजार पूर्ण रूप से अवश्य बंद हो ताकि दुकानदार जिस दिन अपनी रिश्तेदारी या बाहर से जाकर अपना सामान लाकर फिर परिवार के साथ कहीं घूमने जा सके ।बुधवार को भी नगर के बाजार गुलजार रहे और दुकानदार बिना किसी ख़ौफ़ के अपना कारोबार करते नजर आए। बुधवार का दिन साप्ताहिक बंदी के लिए घोषित है। इस दिन साप्ताहिक बंदी घोषित की गई थे इसी दिन से अधिकारियों ने दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चालान काट डाले थे।

इससे दुकानदारों में प्रशासन का खौफ पैदा हो गया था मगर कुछ महीने बीतने के बाद यह शक्ति नरम होती चली गई। (Bulandshahr) इसके चलते दुकानदारों के मन में भी प्रशासन का खौफ खत्म हो गया अब साप्ताहिक बंदी के दिन नगर के बाजार गुलजार रहते हैं जब उच्च अधिकारियों का ज्यादा दबाव पड़ता है तो अधिकारी नींद से जागते हैं और बाजारों में घूम कर एकाध दुकानदार का चालान कर अपने काम की इतिश्री कर लेते हैं इस संबंध में श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों का उत्पीड़न व शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बंदी में दुकान खोलने वाले व्यापारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।