सीवरेज अव्यवस्था के खिलाफ रोष प्रदर्शन

Villagers, Protest, Sewerage System, Haryana

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव खाजाखेड़ा व गांव नटार रोड की आराबस्ती के निवासियों ने सोमवार को सीवरेज अव्यवस्था के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लोकतंत्र सुरक्षा मंच के युवा प्रधान अनिल कुमार सैनी के साथ, ग्रामीण अनिल सैनी, सुरेश सैनी, पंच विनोद सैनी, सतपाल, करनैल सिंह, लक्ष्मण दास, सुरेश सैनी, सुभाष, फूलो देवी, रामकिशन, ओमबती, रानी, शांति, बलवीर, सोहन लाल, निको देवी इत्यादि ने बताया कि उनकी कॉलोनी में करीब 200 घर हैं।

उनकी गलियों में इन दिनों सीवरेज का पानी जमा है। इस पानी की निकासी का प्रबंध न होने के कारण पूरा दिन माहौल गंदगी का रहता है। सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया तथा मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर फैला

पिछले कई दिनों से हिसार रोड़ स्थित हुड्डा के शिव पार्क के बाहर बने सीवरेज के चैम्बरों से मलयुक्त गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। जिससे आमजन को तो परेशानी हो ही रही है वहीं यहां के दुकानदारों का भी जीना मुश्किल हो चुका है। वहीं दूसरी और हुड्डा के एसएसबी टाऊन सेंटर में बने सीवरेज चैम्बरों से भी मलयुक्त पानी बहकर दुकानों के आगे फैल रहा है।

जिससे यहाँ पर दुकान का कार्य करने वाले भी काफी दिनों से बेहद परेशान इस समस्या बारे कई बार अपने स्तर पर हुड्डा के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

सीवरेज अव्यवस्था के खिलाफ दुकानदारों ने जताया रोष

स्थानीय अनाज मंडी के गेट के सामने व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सामने दुकानदारों को कई दिनों से सीवरेज ओवरफ्लों के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते सोमवार को आस-पास के दुकानदारों ने एकत्रित होकर जनस्वास्थय विभाग के प्रति रोष जताते हुए अपनी नाराजगी प्रकट की।

दुकानदार पंकज भाटिया, राजेंद्र शर्मा, केवल कृष्ण बांसल, कुलविंद्र सिंह, गीता गदराना, प्रकट सिंह नंबरदार, महेश मेहता, रवि कुमार, कमलजीत सिंह आदि ने बताया कि सीवरेज अव्यवस्था के चलते यहां तीन महीने से स्थित खराब है। समस्या के बारे में अवगत करवाने के बाद भी संबंधित विभाग के कर्मचारी सफाई करने आते तो हैं,

लेकिन वे खानापूर्ति कर चले जाते हैं, जिसके चलते कुछ दिनों बाद फिर से वैसी स्थिति पैदा हो जाती है। दुकानदारों ने प्रशासन से सीवरेज की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है। वहीं विभाग के जेई रामरखा ने बताया कि सुबह ही उक्त समस्या को लेकर शिकायत आई थी, जिसके समाधान के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं। जल्द ही उक्त समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।