धोखा: न घर के, न घाट के रहे गड़िया लुहार

Villagers, Protest, Akali-BJP Panchayat, Blacksmith, Punjab

अकाली-भाजपा सरकार की नगर पंचायत हंडियाया पर लगे गुमराह करने के आरोप

  • पंचायती चुनाव के समय दी गई जमीन पर मकानों का निर्माण करने से रोक

हंडियाया (सुमित गुप्ता)। गत विधान सभा चुनाव दौरान कस्बा हंडियाया में अकाली-भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा कस्बे में लंबे समय से रह रहे गड़िया लुहारों को पुरानी जगह से उठा कर बीड़ वाली जगह में बैठने के लिए जगह दी थी, जिस पर आज गड़िया लुहारों द्वारा निर्माण किए जाने को पंचायत ने पुलिस के सहारे रोक दिया।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए हाक्म सिंह, सतू सिंह, जग्गा सिंह, जगदीश सिंह, पालो कौर, रानी कौर, अबल कौर व भोली आदि ने बताया कि वह लगभग गत 15 वर्षों से हंडियाया में रह रहे हैं। गत विधान सभा चुनाव के समय नगर पंचायत के नुमाइंदों ने उनसे वोट लेने के लिए उन्हें पंचायती बीड़ वाली जगह में यह कह कर बैठा दिया था कि आज से तुम इस जगह के मालिक हो।

पंचायती चुनाव के बायकाट की दी चेतावनी

यह जगह सरकार ने आप को अलाट कर दी है। उस समय अकाली पंचायत के सदस्यों ने दी गई जमीन की बयाकदा निशानदेही दिखा कर उन्हें जगह का कब्जा दिया और कहा कि इस जगह पर आप अपने पक्के मकान बना सकते हो।

यहां से आप को कोई नहीं उठाएगा, किन्तु आज जब वह संबंधित जगह पर अपने मकान का निर्माण कर रहे थे तो पंचायत ने पुलिस की सहायता से उन्हें मकान का निर्माण करने से रोक दिया।

उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के स्थानीय नेताओं द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। स्थानीय नेताओं ने उन्हें गुमराह करके उनकी वोट वटोरी है, जिस कारण वह खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अकाली-भाजपा पंचायत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की और डिप्टी कमीश्नर से मांग की कि पंचायत वायदे मुताबिक उन्हें उक्त जगह अलाट करे, ताकि वह अपने मकानों का निर्माण कर सकें।

पीड़ितों ने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय अकाली-भाजपा पंचायत ने उनके साथ किया वायदा पूरा नहीं किया तो आगामी पंचायती चुनाव में अकाली-भाजपा का बायकाट किया जाएगा।

पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी: ताजपुरिया

इस संबंध में जब आप नेता कुलदीप सिंह ताजपुरिया से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस लाईन बनाने के लिए पंचायत कौड़ियों के भाव जमीन दे सकती है तो बेघर गरीब लोगों को जगह देने के लिए भी पंचायत को पहल करनी चाहिए। उन्होंने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए हर पक्ष से मदद करने का भरोसा भी दिया।

प्रस्ताव पारित नहीं हो सका: महरमिया

उक्त मामले संबंधी जिला योजना बोर्ड के सदस्य व अकाली नेता मक्खन सिंह महरमिया ने कहा कि गड़िया लुहारों को जमीन देने के लिए जो प्रस्ताव डाला गया था, वह प्रस्ताव केन्द्र की योजना तहत था, किन्तु यह प्रस्ताव पास नहीं होने के कारण मकानों का निर्माण नहीं हो सका।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।