मजदूर के बेटे का चयन बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में, ग्रामीणों ने जताई खुशी

Dhamtan Sahib News
आदित्य की मेहनत व लग्न की सरपंच व ग्रामीणों ने की प्रसंशा

आदित्य की मेहनत व लग्न की सरपंच व ग्रामीणों ने की प्रसंशा

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। जरूरी नहीं है कि बड़े शहरों में रहने वाले और अच्छे कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों को ही देश की बड़ी यूनिवर्सिटीज (Bangalore University) और शिक्षण संस्थानों में एडमिशन मिलता है। गांव में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे भी ऐसे संस्थानों में एडमिशन पा सकते हैं और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिला जींद में छोटे से गाँव कान्हाखेड़ा के एक मजदूर सत्यवान राठी के सुपुत्र आदित्य ने। Dhamtan Sahib News

ग्राम पंचायत की ओर से भी सरपंच मनीज शर्मा ने आदित्य को बधाई दी गयी।

आदित्य ने अपनी पांचवी तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद उनका चयन नवोदय विद्यालय कुंगा कोठी में हुआ। छठी से लेकर बाहरवीं तक वहा पर पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। अब आदित्य का चयन देश की टॉप यूनिवर्सिटी में मानी जाने वाली अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी बंगलौर में हुआ है। बीएससी मैथ की यूनिवर्सिटी में सिर्फ 60 सीटे थी, जिनमे से एक सीट पर आदित्य का चयन हुआ है।आदित्य एक बहुत ही गरीब परिवार से सबंध रखते है। उनके पिता श्री सत्यवान राठी दिहाड़ी मजदूरी करते है।

उनकी माता लक्ष्मी देवी गांव में ही आशा वर्कर है। बेटे का चयन अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में होने पर माता पिता बहुत खुश है और उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा जैसे अब तक अव्वल रहता आया है, आगे भी इसी तरह अपनी सफलता के झंडे गाडेगा।इस मौके पर सरपंच मनोज कुमार, ब्लॉक समिति मेंबर जसवंत सिंह, राजेश राठी अध्यापक, मेवा राम राठी, अनिल नैन,विजय राठी, रामफल नैन, चमकारी देवी , किरण पंच, लक्ष्मी देवी सहित ग्रामीण व बच्चे मौजद रहे।

कान्हाखेड़ा के सरपंच मनोज शर्मा ने आदित्य व पूरे परिवार को बधाई दी और इस उपलब्धि की सराहना की। सरपंच ने गांव के अन्य बच्चो को आदित्य से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की कामना कक उन्होंने कहा कि यह गाँव व मेरे लिए बड़े गर्व की बात है और मेरा सौभाग्य है की मुझे इस बच्चे आदित्य को पढ़ाने का मोका मिला । सरपंच ने बताया की ग्राम पंचायत कान्हा खेड़ा इस प्रकार से गांव और परिवार का नाम रोशन करने वाले बच्चो का आगे भी मान समान करती रहेगी Dhamtan Sahib News

यह भी पढ़ें:– नाभा का विरासती किला बना कूड़े का डम्प