गांव की लड़कियां भी नहीं किसी से कम : नवजोत इन्सां

CBSE, Result, 12th, Village, Girl, Top, Sriganganagar

स्कूल ने किया सम्मानित व आगे कि सारी पढ़ाई का खर्चा स्कूल वहन करेगा

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर, सच कहूँ न्यूज)।

गांव की बच्चियां भी प्रतिभा की धनी होती है परन्तु जरूरत होती है उन्हें तराशकर हीरा बनाने की। गांव की लड़कियों को भी अगर अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार दिए जाए तो भी किसी से कम नहीं है इसमें गांव या शहर में रहना कोई मायने नहीं रखता। जिसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है। एक छोटे से गांव सुरांवाली की छात्रा अरूणा पुत्री मोहनलाल सहारण है जिसने सीबीएसई के 12वीं कलावर्ग में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे श्रीगंगानगर जिले में पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

उक्त वाक्य शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल एवं कालेज की प्रशासिका नवजोत इन्सां ने ग्राम पंचायत सुरांवाली में स्कूल की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में कहें। उन्होंने कहा कि इस छात्रा के द्वारा कोई अलग से ट्यूशन नहीं लिया गया है यह इसकी अथक परिश्रम, लग्न व स्कूल स्टाफ की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है।

उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बच्चियों की शिक्षा व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। इस स्कूल पूरा स्टाफ लेडीज है जिससे नारी सशक्तिकरण को भी बल मिलता है। उन्होंने घोषणा की कि छात्रा अरूणा के आगे की पूरी पढ़ाई का खर्चा स्कूल द्वारा वहन किया जाएगा। स्कूल प्रिसिंपल शालू इन्सां ने कहा कि लड़कियां भी लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है इसलिए प्रत्येक माता-पिता को लड़कियों को भी उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए। स्कूल मैनजमेंट कमेटी सदस्य हरचरण सिंह बराड़ ने कहा कि गांवों की बच्चियों को शिक्षा क्षेत्र में आगे लाने के लिए ही ग्रामीण परिवेश में इतने बड़े स्कूल की स्थापना की गई है। आज हर माता-पिता शिक्षा के प्रति जागरूक हो चुका है।

आज उच्च शिक्षा हासिल कर बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर भट्टा एसोसिएशन अध्यक्ष रामकुमार सहारण, सरकारी स्कूल प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद सहारण, सुरांवाली सरपंच रामकुमार शर्मा, पुष्पक ज्योति स्कूल प्रधानाचार्य संतोष कुमार, सिंचाई विभाग के रिटायर्ड एक्सईएन साहबराम सहारण ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर छात्रा अरूणा ने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने में मैने पूरी लगन व मेहनत की जिसमें मेरे स्कूल अध्यापिकाओं व मेरे परिजनों का भरपूर सहयोग रहा। अब मुझे आरएएस बनकर अपने माता-पिता का सपना पूरा करना है। इस अवसर पर छात्रा अरूणा को स्कूल प्रशासिका नवजोत इन्सां, प्रिसिंपल शालू इन्सां, सरपंच रामकुमार शर्मा ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।इसी स्कूल की एशिया कप खेल चुकी छात्राओं ने फूलों की माला पहना व लड्डू खिलाकर अरूणा को बधाई दी।

इस खुशी के मौके पर उपस्थित गांववासियों को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर मंच संचालन अर्जुन गोस्वामी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम सुरांवाली सरपंच रामकुमार शर्मा,गौशाला अध्यक्ष साहबराम वर्मा, प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद, पूर्व एक्सईएन साहबराम सहारण, भट्टा यूनियन अध्यक्ष रामकुमार सहारण, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सहारण, मोहनलाल सहारण, नरेंद्र बिस्सू, इन्द्राज गोदारा, जयपाल थोरी, बनवारी लाल ढाका, कांशीराम सहारण, डॉ गोपीराम वर्मा, पंच हनुमान प्रसाद, रामकरण गोस्वामी, हंसराज सहारण,स्कूल मैनजमेंट से हरचरण सिंह, प्रगटसिंह, प्रकाश सहारण, राजेंद्र कम्बोज,सोहन सिंह व अमरसिंह सहित काफी तादाद में महिला व पुरूषों ने शिरकत की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।