गुरुग्राम: हत्या का एक ऐसा विडियो, जो खड़े कर देगा आपके रोंगटे…

Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम में हथोड़ों और डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या (Gurugram News) करने का विडियो जारी हुए है, जिसमें 15 युवकों के एक गैंग ने बेधड़क एक युवक पर हमला कर उसे जान से मार दिया और जिसे देखकर कोई भी भयभीत हो जाए। विडियो में दिखाया गया है कि किस तरह हमलावर हाथ में हथोड़ा, रॉड और डंडे लेकर युवक पर बुरी तरह टूट पड़े। उसके पैर-हाथ तोड़ डाले। सिर पर गंभीर चोटें मारी, जिसकी वजह से कुछ दिन बाद युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल को लेकर आई बड़ी अपडेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो 12 अप्रैल का है। गुरुग्राम के कस्बे सोहना के नेता जी फार्म हाउस पर कुछ हमलावरों ने पलवल निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ भोला को इसलिए हमला कर मार दिया क्योंकि उस पर उनके साथी पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल होने का शक था। सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड अजय उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है।

16 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

मिली जानकारी में यह सामने आया है कि पलवल जिला निवासी मृतक ज्ञानेंद्र उर्फ भोला के ही गांव के रहने वाले भरत आपस में दोस्त थे। कुछ समय पहले भरत और उसके साथियों पर फायरिंग हुई थी। फायरिंग में भरत बच गया था, जिसके बाद भरत और ज्ञानेंद्र दोनों अलग-अलग रहने लग गए। भरत को शक हुआ था कि फायरिंग की घटना में ज्ञानेंद्र उर्फ भोला शामिल था। जिसकी रंजिश वह पाले हुए था। भरत और पकड़े गए आरोपी अजय उर्फ अज्जू ने मिलकर साजिश रची और 12 अप्रैल को ज्ञानेंद्र उर्फ भोला को सोहना के अंतर्गत गांव लाखुवास स्थित नेता जी फार्म हाउस पर ले गए। यहां 15 से ज्यादा हमलावरों ने ज्ञानेंद्र पर हथोड़े, रॉड और डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।

इस हत्याकांड की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कुल 16 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया। इस मामले का मास्टरमाइंड अजय उर्फ अज्जू व भरत थे। (Gurugram News) गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।