भिवानी में तीन बच्चो की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

नाबालिक बच्चो पर चोरी का आरोप लगा कर की पिटाई

  • मुंडन कर की पिटाई , पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ
  • आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए मार रही है छापे
  • नरेंद्र धनाना गांव निवासी बताया जा रहा है मारे जा रहे है छापे

भिवानी। (सच कहूँ/इंद्रवेश) भिवानी में 3 नाबालिग बच्चो का मुंडन करके उनकी पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। (Bhiwani) वीडियो सी डब्ल्यू सी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के पास गया तो उन्होंने इसकी जांच शुरू करवा दी। पीड़ित बच्चो के बयान भी लिए गए साथ ही उनके पिता के बयान पर धनाना गांव निवासी नरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी अभी फरार है।

यह भी पढ़ें:– जय भीम, जय भीम के नारों से गूंजा लोनी

वी ओ 1 मामला तीन दोस्तो का है। बच्चे नाबालिग है और स्कूल में एक साथ पढ़ते भी है। बच्चो पर आरोप लगाया गया कि बच्चो ने समान चोरी किया है। तीनो बच्चो को बंधक बना कर पहले उनका मुंडन किया गया। फिर तीनो को लाइन में लगा कर उनकी पिटाई की गई। बच्चो का वीडियो बनाया और वायरल किया गया।

वी ओ 2 वायरल वीडियो सीडब्ल्यूसी के पास पहुंचा तो जांच शुरू की गई। सीडब्ल्यूसी के सदस्य सतेंद्र तंवर ने बताया कि वीडियो आया तो जांच शुरू की गई। बच्चो को भी ढूंढ निकाला और फिर जांच शुरू कर दी। उन पर चोरी का इल्जाम भी गलत लगया गया है। बच्चे आपस मे दोस्त थे जबकि नरेंद्र का बेटा ही चोरी के कार्य करता था। नरेंद्र को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई है। उस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

बाइट सतेंद्र तंवर सीडब्ल्यूसी सदस्य वी ओ 3 मामले बारे थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 2 बार रेड की गई है नरेंद्र अभी फरार चल रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।        बाइट सुनील कुमार थाना प्रभारी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।