कारगिल युद्ध के वीर योद्धाओं को किया याद, “वीर स्मृति” प्रदर्शनी का हुआ आगाज

Jaipur News
कारगिल युद्ध में बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की याद में दो दिवसीय "वीर स्मृति" प्रदर्शनी का आगाज

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। कारगिल युद्ध में बहादुर सैनिकों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान की याद में दो दिवसीय “वीर स्मृति” प्रदर्शनी का आगाज शनिवार को हुआ। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा), सप्त शक्ति कमांड की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी का उदघाटन कैप्टन अमित भारद्वाज की माता सुशीला शर्मा एवं नायक आनंद सिंह की पत्नी संतोष कंवर ने किया। Jaipur News

आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष शकुंतला राजू ने कारगिल (Kargil) युद्ध वीरों के परिवारों से बातचीत की और उन्हें हमारे देश और भारतीय सेना में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सेवारत सैनिकों के परिवारों, छात्रों और स्थानीय लोगों उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी 23 जुलाई को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगी। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– टूटा बांध फिर बांधा डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने, दर्जनों गांवों से खतरा टला