चीन से आयातित स्टील व्हील पर शुल्क लगायेगा अमेरिका

US to charge steel wheel

वाशिंगटन (एजेंसी)।

अमेरिका ने कहा है कि वह चीन से आयातित (US to charge steel wheel) स्टील व्हील पर कर लगायेगा। अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन से आयातित व्हील पर 58.75 से 172.51 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जाती है। अमेरिका इन स्टील व्हील्स पर शुल्क लगायेगा। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘वाणिज्य मंत्रालय मंगलवार को निर्णय के बाद राजस्व तथा सीमा सुरक्षा मंत्रालय को चीन से इन प्राथमिक दरों पर आयातित व्हील्स पर शुल्क वसूलने के निर्देश दिये जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें