अमेरिकी नौसेना का पोत जापान के तट पर दुर्घटनाग्रस्त, कमांडर बर्खास्त

US, Navy Vessel, Crash, Commander Dismissed

वाशिंगटन। जापान के तट के पास फिलीपीन के झंडे वाले मालवाहक पोत से टकराए अमेरिकी नौसैन्य पोत के कमांडर को उसकी ड्यूटी से बर्खास्त किया जाएगा और कई अन्य नौसैनिकों को सजा का सामना करना होगा। यह जानकारी अमेरिका के एक वरिष्ठ एडमिरल ने दी है। इस घटना में सात अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई थी।

वरिष्ठ नौसैनिक को उसकी सेवाओं से मुक्त किया जाएगा

नौसैन्य अभियानों के उपप्रमुख एडमिरल बिल मोरान ने कहा कि यूएसएस फित्जरेल्ड के चालक दल के जिन सदस्यों के खिलाफ कार्वाई की जानी है, उनमें इसके कमांडिंग आॅफिसर, एग्जीक्यूटिव आॅफिसर और वरिष्ठ नौसैनिक शामिल है। इस वरिष्ठ नौसैनिक को पोत पर उसकी सेवाओं से मुक्त कर दिया जाएगा। मोरान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें निश्चित तौर पर पोत से हटा दिया जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ कि हम इन पदों पर कर्तव्य पालन कर सकने में उनकी योग्यता में विश्वास खो चुके हैं। ये लोग पोत पर वापस नहीं लौटेंगे। 17 जून को यूएसएस फित्जरेल्ड ने फिलीपीन के झंडे वाले एसीएक्स क्रिस्टल को टक्कर मारी थी, जिसके कारण सात नौसैनिक मारे गए थे। यह घटना जापान के तट के पास नौवहन के व्यस्त मार्ग पर हुई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।