अमेरिकी रक्षा मंत्री अफगानिस्तान की यात्रा पर

US Defense Minister

काबुल (एजेंसी)। अमेरिकी रक्षा मंत्री (US Defense Minister)  जिम मैटिस और अमेरिका के सर्वोच्च जनरल जोसेफ डनफोर्ड शुक्रवार को यहां पहुंचे। मैटिस और अमेरिका के सर्वोच्च जनरल यहां उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सेनाओं के नये कमांडर जनरल स्कॉट मिलर से साथ बैठक करके तालिबान के साथ शांति वार्ता में हुई प्रगति पर चर्चा करेंगे।

अमेरिका पिछले लगभग एक वर्ष से अफगानिस्तान में हवाई हमले करके और अफगानिस्तान सेना को प्रशिक्षित करने के लिए सैंकडों सैनिक भेजकर तालिबान पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है लेकिन उसके इन प्रयासों से अफगानिस्तान में स्थिरता और सुरक्षा नहीं आ सकी है।

अमेरिका के सैन्य जनरल स्कॉट मिलर ने रविवार को अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं के कमांडर के रूप में कामकाज संभाल लिया

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।