US: 2 भारतीयों पर धोखाधड़ी का आरोप

Accusation, Fraud, Indians, FBI, Immigration Status, US

पनेसर और हेस्टी ने कभी भी डीएचएस में नहीं की नौकरी

वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय मूल के 2 लोगों पर खुद को FBI एजेंट बताकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। आरोपियों ने खुद को अफसर बताकर लोगों से वादे किए कि वे अमेरिका में उन्हें इमिग्रेशन स्टेटस दिलवा देंगे। इसके लिए उन्होंने विक्टिम्स से करीब 60 लाख डॉलर ऐंठ लिए। दोनों पर अगर आरोप साबित हुए तो 50 साल की सजा और लाखों डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

अवैध तरीके से इमिग्रेशन डॉक्युमेंट्स दिलाने के लिए पैसे ऐंठ रहे

पनेसर और हेस्टी ने कभी भी डीएचएस में नौकरी नहीं की। 2014 से वे खुद को एजेंट्स बता रहे हैं और लोगों को अवैध तरीके से इमिग्रेशन डॉक्युमेंट्स दिलाने के लिए पैसे ऐंठ रहे हैं। पनेसर और हेस्टी लोगों से ये दावा भी करते थे कि उनके पास लोगों को देश से बाहर भेजने से रोकने की ताकत है। आरोपियों ने जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी की, उनमें कैलिफोर्निया, इंडियाना और मेक्सिको के लोग हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।