अज्ञात चोरों ने बैंक पर बोला धावा

Thieves, Burglary, Shop, Rajasthan
  • सायरन बजने से मौकास्थल से भागे चोर
  • एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

SadulPur/SardarShahar, Om Parkash:सरदारशहर तहसील के गांव सवाई बड़ी में स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में बीती रात अज्ञात चोर ने सेंघ लगाकर बैंक में घुसकर चोरी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
सरदाशहर के गांव सवाई बड़ी में अज्ञात चोर चोरी की नियत से घुसने की बात सामने आ रही है। बैक में लगे सायरन के बजने से ग्रामीणों की नींद छूट गई। अज्ञात चोर सायरन की आवाज के चलते मौके से फरार हो गए। अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरें की तारें भी काट दी, परंतु सीसीटीवी कैमरें की केबल काटने के दौरान कुछ तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरें में कैद चोरी की तस्वीर के घटनाक्रम अनुसार बीती रात को 1.13 बजे एक युवक बैंक आफ बड़ोदा शाखा सवाई बड़ी के पीछे लगी खिड़की निकालकर बैक में घुसता नजर आ रहा है। सायरन की आवाज को सुनकर चोरी बैक में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके तथा मौके से फरार हो गया। शाखा के बैंक प्रबन्धक सुनील सोनी ने बताया कि वारदात के तरीके से वारदात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर बैक द्वारा दिन में घटना स्थल की रैकी करने की बात का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सरदारशहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चूरू से आई एफएसएल टीम ने मौके से घटनाक्रम के साक्ष्य जुटाए है।