यूनियन के शिष्ठमंडल ने की एसडीएम से मुलाकात

Union, Delegation, SDM, Workers, Punjab

आंगनवाड़ी वर्करों से फालतू काम न करवाने की लगाई गुहार

जलालाबाद। आॅल इंडिया आंगनवाड़ी वर्करज /हैल्पर्ज यूनियन शिष्ठमंडल ने राज्य प्रधान सरोज छप्पड़ीवाला के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय एसडीएम से मुलाकात की। शिष्ठमंडल के दौरान यूनियन की अधिकारियों ने एसडीएम से बातचीत करते कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों को फालतू काम देकर आंगनवाड़ी सैंटरों से हमेशा दूर रखा जाता है, जिस कारण बच्चे सैंटरों में से दिन प्रतिदिन कम हो रहे हैं, जबकि आंगनवाड़ी सेंटरों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आपकी मदद की जरूरत है।

इस दौरान राज्य प्रधान सरोज छप्पड़ीवाला ने कहा कि संगठन ने 1000 वर्करज का सर्वे किया है, जिसमें आईसीडीएस की छह सेवाओं पर अलग-अलग स्कीमों के अंतर्गत फालतू काम था। वर्करज ने फाल्तू काम बारे तुरंत रिपोर्ट की और 6 सेवाओं पर कम व अन्य कामों पर अधिक वर्करों की ड्यूटियां लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि संगठन ने फैसला लिया है कि किसी भी स्कीम का वर्कर काम नहीं करेगी व आईसीडीएस का काम ही करेंगी। दूसरी तरफ इस बैठक के दौरान यूनियन की नेताओं को एसडीएम ने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही पहले कुछ सैंटरों से पेंटिंग का काम शुरू करवाया जाएगा व आंगनवाड़ी सैंटर को अच्छे से चलाए जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।