सं.रा अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में अमेरिकी नागरिक को सजा

Jail

न्यूयाॅर्क: 

मकाऊ के एक अरबपति रियल एस्टेट डेवलपर के लिए काम करने वाले एक अमेरिकी नागरिक को संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को रिश्वत देने का दोषी पाये जाने पर सात माह कारावास की सजा सुनाई गयी है। अमेरिका के मैनहट्टन में डिस्ट्रिक्ट जज वर्नन ब्रोडरिक ने आज जेफ यीन(32) को कर चोरी करने के मामले में दोषी ठहराते हुये यह सजा सुनाई।

जेफ यीन की वकील सबरीना श्रॉफ ने कहा कि वह अदालत में एक अर्जी दाखिल कर यह मांग करेंगी कि यीन को सात माह की यह सजा सुधार गृह में काटने की अनुमति दी जाये।

इस मामले में यीन के अलावा उसके पूर्व मालिक नग लाप सेंग को भी संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया। सेंग ने यह रिश्वत मकाऊ में एक सम्मेलन केन्द्र के निर्माण के लिये संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों का समर्थन मिलने के एवज में दी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।