Anupgarh News: आईजीएनपी की अनूपगढ़ शाखा में दो स्टांप वेंडरों की डूबने से मौत

Anupgarh News

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी)की अनूपगढ़ शाखा नहर में डूबने से दो स्टांप वेंडरों की मृत्यु हो गई।राज्य आपदा प्रबंधन दल (एसडीआरएफ) की टीम ने लगातार प्रयास कर नहर में अलग-अलग स्थान से इनके शवों को आज दोपहर ढूंढ निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्टांप वेंडर मिट्ठूलाल लूणा निवासी चक 9-जीडी की लाश पुरानी मंडी घडसाना और दूसरे स्टांप वेंडर चुन्नीलाल निवासी चक 3-एसटीआर की लाश चक 25 वाले पुल के नजदीक बरामद हुई। दोनों के शव आज घडसाना के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिए गए। Anupgarh News

हासिल जानकारी के अनुसार मिट्ठूलाल और चुन्नीलाल कल देर शाम को नई मंडी घड़साना से सात-आठ किमी दूर अनूपगढ़ शाखा नहर पर गए थे। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। देर रात को इनका मोटरसाइकिल नहर के किनारे पड़ा मिला जबकि दोनों गायब थे। वहां इकट्ठे हुए लोगों को उनके नहर में गिर जाने की आशंका प्रतीत हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।घटना स्थल पर मिले मोटरसाइकिल का क्लच तथा गियर टूटा हुआ था। Rajasthan News

जानकार सूत्रों ने बताया कि वहां पर कुछ नोट फाड़ कर फेंके मिलें। इनमें 500 के नोट भी थे।यह दोनों नहर में कैसे गिर गए, इसका पता नहीं चला।शुरूआती तौर पर माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया, जिससे दोनों नहर में जा गिरे। दोनों मृतक नई मंडी घड़साना में स्टांप वेंडर का काम करते थे।सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल पर काफी तलाश करने पर भी उनके मोबाइल फोन और पर्स नहीं मिले। सारे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज की है। Anupgarh News

यह भी पढ़ें:–नगरपालिका अध्यक्ष हरीश डाबी और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद गोदारा का निधन