सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में ट्रम्प-उन शिखर सम्मेलन

Trump, Summitl, Santosa, Island, Singapore

वाशिंगटन/ सिंगापुर (एजेंसी)।  

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उतर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाला शिखर सम्मेलन सिंगापुर के दक्षिणी द्वीप सेंटोसा में होगा।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सराह सैंडर्स ने मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में सिंगापुर को आतिथ्य सत्कार के लिए शुक्रिया किया और कहा कि दोनों नेताओं का शिखर सम्मेलन सेंटोसा के कपेल्ला होटल में होगा।

शिखर सम्मेलन 12 जून को सुबह में शुरू होगा।
श्री ट्रम्प ने ओवल ऑफिस समारोह में दोनों नेताओं की बैठक की योजनाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हम बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़

उन्होंने कहा, “बहुत से रिश्तों का निर्माण किया जा रहा है। वार्ता से पहले कई तरह की बातचीत चल रही है। हम देखेंगे कि क्या होता है? लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण है – यह दो दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे। ”

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।