कोरियाई प्रायद्वीप पर अमेरिकी बॉम्बर्स ने भरी उड़ान

Donald Trump, Asia, Visit, US, Supersonic Bombers

वॉश‍िंगटन: नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच मतभेदों के बीच शुक्रवार को दो अमेरिकी बॉम्बर्स सुपरसॉनिक विमानों ने कोरियाई द्वीप के ऊपर उड़ान भरी। इसके बाद इस क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। बता दें कि अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले एशियाई दौरे के लिए वॉशिंगटन से निकल चुके हैं. वे इसी इलाके से सटे साउथ कोरिया, चीन, जापान का दौरा करेंगे।

इससे पहले हुए इस तरह के ड्रिल को लेकर नॉर्थ कोरिया अमेरिका को ब्लैकमेलर बता चुका है। नॉर्थ कोरिया हमेशा इस तरह के अभ्यासों को हमले की तैयारी बताता रहा है। साथ ही नॉर्थ कोरिया अमेरिका को कोरियाई प्रायद्वीप में शांति भंग करने वाला गुंडा और न्यूक्ल‍ियर वॉर को बढ़ावा देने वाला बताता रहा है। वहीं साउथ कोरिया के जासूसों के अनुसार नॉर्थ कोरिया जल्द एक और मिसाइल टेस्ट की तैयारी कर रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।