हिसार में ट्रक-स्कूल बस की टक्कर, बस पलटी, 5 बच्चे घायल

Hisar-Road-Accident

बीच सड़क 40 बच्चों व स्कूल स्टाफ की मची चीख पुकार, राहगीरों ने निकाले

हिसार (श्याम सुंदर सरदाना )। जिले के उकलाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह प्राइवेट स्कूल बस का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, जिससे बस बीच सड़क पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान बस में करीब 40 बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद था, जिन्हें आनन-फानन में बस से निकाला गया। करीब 5 बच्चे हादसे में घायल हुए हैं।

ड्राइवर ने लगा रखे थे ईयरफोन

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बाइपास पर कल्लर भैणी गांव के पास हुआ। घायल बच्चों को उकलाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी पहुंचे। इसी दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसी बीच ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। सीट पर ईयर फोन रखे मिले।

ड्राइवर की गलती होने पर होगी कार्रवाई

एक प्रत्यक्षदर्शी कल्लर भैणी गांव निवासी सोनू ने बताया कि शायद बस के ड्राइवर ने ईयर फोन लगाए हुए थे, जिसके कारण उसे ट्रक का होर्न सुनाई नहीं दिया। वहीं स्कूल संचालक अभिषेक ने बताया कि बस में मौजूद करीब 35 बच्चे सुरक्षित हैं। स्टाफ भी सेफ है। अगर इस मामले में बस ड्राइवर की गलती मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सड़क के बीच से क्रेन से हटाई बस

मिली जानकारी के अनुसार उकलाना मंडी स्थित प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए कलर भैणी गांव से प्रभुवाला गांव जा रही थी। इस दौरान बाइपास पर बस चालक ने हाईवे पर लगे कट से प्रभु वाला गांव की ओर बस को अचानक मोड़ दिया और हिसार से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। सड़क के बीच में पलटी बस को पुलिस ने क्रेन द्वारा हटवाया।

ट्रक ड्राइवर की सफाई

ट्रक ड्राइवर ने सफाई देते हुए बताया कि वह हिसार से चंडीगढ़ जा रहा था। इसी दौरान प्रभु वाला गांव के पास हाईवे पर बने कट से अचानक स्कूल बस आ गई। उसने काफी होर्न बजाए, लेकिन बस ड्राइवर बस को क्रॉस करने लगा और हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।