भिवानी में नौकरी लगाने का लालच देकर दस लाख की ठगी

Bhiwani

सावधान! नौकरी दिलाने के नाम पर घूम रहे ठग

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी(Bhiwani) में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक शख्स द्वारा बेरोजगार युवाओं से करीबन दस लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। बहरहाल भिवानी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। पुलिस को दी शिकायत में भिवानी खेड़ा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि सतनाली महेन्द्रगढ़ क्षेत्र के गांव जडवा निवासी रिसाल सिंह ने अपनी ऊपर तक पहुंच होने की बात कहकर उन्हें सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था।

तीन साल पहले दस लड़कों को थमाया था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

मनोज का आरोप हे कि उसके अलावा नौ अन्य लड़कों को भी उसने नौकरी लगवाने के लिए सौदा करीबन दस लाख रुपये में तय किया था। दो किस्तों में करीबन दस लाख रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया था। मनोज का यह भी आरोप है कि आरोपित रिसाल सिंह ने 2015 में दूसरी किस्त का भुगतान करने से पहले सबूत के तौर पर उनके ज्वाइनिंग लेटर भी घर लाकर दिए थे। जब इन ज्वाइनिंग लेटर की पड़ताल की गई तो वे फर्जी निकले।

इस सम्बंध में पीड़ितों ने सीएम विंड़ों सहित सम्बंधित अधिकारियों को भी शिकायत भेजी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मामला सिवानी पुलिस थाने में पहुंचा। पुलिस ने भी उनकी एक नहीं सुनी। पीड़ितों ने नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देने पर न्याय पाने के लिए जिला पुलिस कप्तान के समक्ष शिकायत दी। एसपी के आदेश पर सिवानी पुलिस ने आरोपित रिसाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।