गजब! अब बुजुर्ग पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, आवेदन शुरू

Sirsa News
योजना के तहत बरगद, पीपल, नीम, जांडी, शीशम और जाल किया गया है शामिल

देखभाल करने वाले को हर साल अढ़ाई हजार रुपये मिलेगी पेंशन, जिलेभर में 364 पेड़ों को किया चिह्नित | Sirsa News

  • योजना के तहत बरगद, पीपल, नीम, जांडी, शीशम और जाल किया गया है शामिल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन (Pension) के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन अब प्रदेश में पुराने पेड़ों को भी पेंशन मिलने लगेगी। जी हां, प्रदेश सरकार ने प्राण वायु देवता के नाम से एक अनोखी पेंशन योजना शुरू की है। जिसके तहत 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों को पेंशन दी जाएगी। इसके लिए निदेशालय की ओर से सभी वन मंडल अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।

जिले में अब तक 364 बुजुर्ग पेड़ों की पहचान की गई है तथा विभाग ने इन पेड़ों की देखभाल करने की जिम्मेदारी लेने वालों के लिए आवेदन मांगे हैं। जुलाई माह से आवेदन शुरू हो गए है। सरकार की प्राणवायु देवता योजना के तहत आने वाले पेड़ों में बरगद, पीपल, नीम, जांडी, शीशम और जाल शामिल है। Sirsa News

संरक्षण प्रदान करना है प्रमुख लक्ष्य

बुजुर्ग यानी पुराने पेड़ पर्यावरण संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। ये पेड़ न केवल जीवनदायनी आॅक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जानवरों तथा मनुष्यों को आश्रय भी देते हैं। पर्यावरण को बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसके अलावा ये पेड़ अपने आप में इतिहास को भी संजोए हुए हैं। बुजुर्ग पेड़ों का संरक्षण कर इतिहास के साथ पर्यावरण को बचाना ही सरकार का लक्ष्य है।

इस बार सवा 3 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य | Sirsa News

जिला वन विभाग की ओर से इस वर्ष मानसून आते ही सवा 3 लाख नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों को 12 नर्र्सरियों में तैयार किया जा चुका है। इस बार पंचायत व कृषि भूमि पर 2 लाख 20 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। विभाग की ओर से इस बार जिले की 12 नर्सरियों में अलग-अलग किस्म के 13 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिन्हें मानसून सीजन में लगाने का काम किया जाएगा। जिलेभर में इस समय 33 लाख 18 हजार 32 पेड़ हैं।

जिलास्तरीय कमेटी करेगी आवेदन की जांच

निदेशालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि बुजुर्ग पेड़ों जिनकी आयु 75 साल से अधिक के मालिक अथवा देखभाल की जिम्मेदारी लेने वाले लोग पेंशन के लिए विभाग की वेबसाइट पर या आॅफलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के पश्चात उनकी जिला स्तरीय समिति जांच करेगी, जिसका गठन उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में होगा। इस समिति में पंचायत, वन तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे। Sirsa News

इन अधिकारियों का काम ऐसे पेड़ों का चयन करना होगा, जो विभागीय गाइडलाइन के मुताबिक योजना के पात्र हैं। चयनित पेड़ों के मालिकों अथवा देखभाल की जिम्मेदारी लेने वालों को बुजुर्र्गों की तर्ज पर प्रतिवर्ष 2500 रुपये की पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन सरकार की ओर से पेड़ों की देखभाल करने के लिए दी जाएगी।

निदेशालय से इस संदर्भ में पत्र जारी किया गया है। जिसमें पुराने पेड़ों को पेंशन देने की योजना है। इसके लिए आॅनलाइन व आॅफलाइन आवेदन होंगे। आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पेड़ों के मालिकों अथवा देखभाल की जिम्मेदारी लेने वालों को पेंशन प्रदान की जाएगी।
                                                                                   – नवल किशोर, जिला वन अधिकारी सरसा।

यह भी पढ़ें:– 2000 RUPEE NOTES: 2000 के नोट पर दिल्ली होईकोर्ट का बड़ा फैसला, मची हलचल!