तेज आंधी के चलते सिविल अस्पताल में गिरा पेड़, हादसा टला

Abohar-News

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गत देर रात्रि आई तेज आंधी व हल्की बारिश से जहां क्षेत्र (Abohar News) के गांवों में किसानों की फसलों को मामूली नुकसान पहुंचा है और शहर के मुख्य मार्गों पर कई जगह सड़कों किनारे लगे पेड़ गिर गए। वहीं अबोहर के सिविल अस्पताल में एमरजेंसी के निकट लगा एक पेड़ आंधी से धराशाही हो गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार बीती रात तेज आंधी से सविल अस्पताल में एमरजेंसी के निकट लगा एक पेड़ अचानक टूटकर नीचे आ गिरा।

यह भी पढ़ें:– कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता पर किया हमला

गनीमत रही कि इस दौरान कोई वहां से गुजर नहीं रहा था ओर कोई व्हीकल भी उसके नीचे नहीं खड़ा था जबकि अकसर दिन के समय वहां व्हीकलों की लाईनें लगी रहती है। अगर यह हादसा दिन के समय होता तो कोई घटना घटित हो सकती थी। (Abohar News) वहीं सुबह पेड़ गिरने की सूचना पाकर एसएमओ सोनू पाल ने कर्मचारियों के माध्यम से पेड़ का साईड करवाया ताकि किसी आपात समय में किसी वाहन अथवा एम्बूलेंस को गुजरने में दिक्कत न हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।