खाकी के रौब में कानून तोड़ना पड़ा महंगा

Breaking Rules, Traffic Police, Challan, Punjab

नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा हवलदार का चालान

फिरोजपुर (सतपाल थिंद)। खाकी वर्दी के रौब में ट्रैफिक नियमों प्रति लाहरवाही बरतना पंजाब पुलिस के एक हवलदार को उस वक्त महंगा पड़ गया जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघना करने पर ट्रैफिक पुलिस ने हवलदार का चालान काट दिया।

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर शहर व छावनी को जोड़ते रेलवे पुल पर भारी ट्रैफिक को देखते वन-वे किया हुआ है लेकिन फिर भी कई अड़ियल लोग कानून तोड़कर पुल से सीधे ही वाहन निकाल देते हैं।

ऐसा ही कुछ शनिवार को देखने को मिला, जब एक हवलदार अपनी स्विफ्ट कार को पुल से सीधे ही निकालकर ले गया, जिसे आगे नाके पर ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह ने रोक लिया। जिला अमृतसर पुलिस के हवलदार द्वारा बचाव के लिए अनेकों हथकंडे अपनाने के बाद ट्रैफिक इंचार्ज ने उक्त हवलदार

का चालान काट दिया। इस मौके एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघना करने वाले को किसी भी हालत बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।