कंडक्टर की मौत, 25 यात्री घायल, तीन गंभीर

Tourist Bus Accident, Conductor, Death, Injured, Seriouss, Army camp

टूरिस्ट बस व ट्रक में हुई टक्कर: जम्मू जा रही थी बस

पठानकोट (सच कहूँ न्यूज)। यहां एक टूरिस्ट बस (Tourist Bus Accident) की ट्रक के साथ टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 यात्री घायल हो गए। बस जम्मू से अमृतसर से जा रही थी। हादसे में यमुना ट्रैवेल्स की यह बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा चालक द्वारा बस को गलत साइड से निकालने के कारण हुआ। दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई। घायलों को पठानकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर जम्मू कशमीर की सीमा से पंजाब में दाखिल होते ही सुजानपुर के ढाबा के पास हुई। बताया जाता है कि रात एक बजे के करीब एक ढ़ाबे पर यात्रियों को खाना खिलाने के बाद ड्राइवर विपरीत दिशा से बस को अमृतसर की ओर ले जा रहा था।

गंभीर अमृतसर रेफर | Tourist Bus Accident

इसी दौरान बस की सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत ज्यादा गंभीर है। उन्हें अमृतसर के मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

आर्मी कैंप के जवानों व अमरनाथ श्रद्धालु ने की मदद

हादसे के बाद बस का दरबाजा अंदर से लॉक हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर पास के आर्मी कैंप से जवान, पुलिस और अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर सेवा लगा कर बैठे लोग भाग कर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़ा और घायलों को पठानकोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद उन्हें अमृतसर के मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।