भोजन व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा की ली जानकारी

Hanumangarh News
भोजन व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा की ली जानकारी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष एडीजे संख्या 2 श्याम कुमार व्यास एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धनपत माली ने शनिवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागृह का वातावरण स्वच्छ पाया गया। बंदियों को मिलने वाले भोजन व्यवस्था व चिकित्सा सुविधा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। Hanumangarh News

कारागृह में निरूद्ध बंदियों से संवाद वार्ता की गई। जिला कारागृह में बंदियों को जेल मेन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं आदि के संबंध में पूछने पर उन्होंने किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। जिला कारागृह में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई। Hanumangarh News

रालसा जयपुर की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में जिला कारागृह में निरूद्ध दोषसिद्ध कैदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत अपील के संबंध में जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान ऐसा कोई निरूद्ध दोषसिद्ध कैदी नहीं पाया गया, जो अपील किए जाने से वंचित हो। इसके बाद सचिव धनपत माली ने टाउन स्थित अपना घर वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद वृद्धजनों को नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना, माता-पिता भरण पोषण अधिनियम, वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना आदि के बारे में बताया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– विद्यालय की प्रतिभाओं को किया सम्मानित