कल फिर थमेंगे रोडवेज के पहिये

मंगलवार को चक्का जाम का ऐलान

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार में रोडवेज के चक्का जाम की तैयारियों को लेकर हुई रोडवेज कर्मचारी यूनियनों की बैठक में सरकार एवं आरटीए अधिकारियों की कार्रवाई पर कड़ा रोष जताया गया। कर्मचारियों की आठ यूनियनों ने सरकार पर समझौतों को कड़ाई से लागू न करने व निजी बस संचालकों को शह देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को चक्का जाम का ऐलान कर दिया।

इसके साथ ही यूनियनों ने 18 जून को परिवहन मंत्री के कैंप कार्यालय व 9 जुलाई को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय के घेराव का ऐलान भी किया है। रोडवेज नेता दलबीर किरमारा एवं रमेश सैनी ने कहा कि इस बार सरकार बातचीत का न्यौता देने से पहले सोच ले कि उसे समझौता लागू करना है या नहीं, क्योंकि बार-बार हड़ताल व चक्का जाम करना, फिर बातचीत करना और फिर सरकार द्वारा समझौता करने के बावजूद उसे लागू न करने से कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन दिन हुए चक्का जाम के बाद 13 अप्रैल को पहली बार परिवहन मंत्री ने बातचीत करते हुए यूनियनों की मांगे मानी थी और यूनियनें उस समझौते को लागू करने की मांग कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।