कैशलेस हुई टोहाना सच कंटीन, पेटीएम से करें भुगतान

  • नकद रहित भुगतान को लेकर किया जा रहा जागरूक

Tohana, Surender Samain:  नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कैशलेस मुहिम के प्रदेशभर में सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। टोहाना स्थित डेरा सच्चा सौदा की सच कंटीन भी अब कैशलेस हो गई है। उपभोक्ता यहां से पेटीएम द्वारा भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम से दुकानदारों व ग्राहक को आसानी होगी क्योंकि इससे न ही तो खुले पैसों का चक्कर पड़ेगा और लेन-देन भी आसानी से हो जाएगा। अब ग्राहक एक रूपये से लेकर हजारों रूपयों तक का लेनदेन पेटीम से कर सकते हैं। कन्टीन के बाहर पेटीएम कोड लगाया गया है जिसको कोई भी आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर पेटीएम से स्क्ैन करके अपने खाते से आनलाईन भुगतान कर सकता है। बता दें कि कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम के कर्मचारी हर दुकान व व्यापारियों के पास जाकर पोस्टर के जरिए कैशलेस के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान वे दूकानदारों के पेटीएम सिस्टम चलाने के साथ ही कैशलेस लेनदेन के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। पेटीएम कर्मचारी संदीप व राजेश ने बताया कि दुकानदारों को पेटीएम की गोपनियता व सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेटीएम से हम किसी से भी लेन देन कर सकते हैं और अपने पेटीयम में आई राशि को पेटीएम के द्वारा ही बिना किसी बैंक में जाए अपन खाते में पैसे डाल सकते हैं।