तीर्थंकर महावीर स्वामी का अंतिम उपदेश स्थल पावानगर उपेक्षा का शिकार

Tirthankar Mahaveer Swami, Preaching Place, Pavan Nagar

कुशीनगर (वार्ता):

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी के जीवन का अंतिम उपदेश स्थल पावानगर उपेक्षा के चलते आज तक अपनी वाजिब पहचान नहीं बना पाया है। महावीर स्वामी ने फाजिलनगर से सटे पावानगर में अपने जीवन का अंतिम उपदेश दिया था, लेकिन महावीर स्वामी की परिनिर्वाण स्थली पावानगर उनके अनुयायियों एवं सरकार की उपेक्षा के चलते वाजिब पहचान बनाने में अब तक सफल नहीं हो सका है।

भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण स्थली को लेकर भिन्नता के बावजूद इतिहासकारों एवं जैन धर्मावलंबियों का एक बड़ा समूह अपने विभिन्न दावों एवं प्रमाण के आधार पर पावानगर फाजिलनगर को ही उनकी निर्वाण स्थली होने का दावा करता है।

इसके बाद भी इस स्थान का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। यहां अक्सर उनके देशी-विदेशी अनुयायी आते हैं, लेकिन यहां की दुर्दशा देखकर रुकने का नाम नहीं लेते।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।