Punjab Weather Today: पंजाब-हरियाणा में आंधी…तूफान…बारिश का अलर्ट

Himachal Weather
Himachal Weather:हिमाचल में मानसून फिर दिखा सकता है रौद्र रूप, तीन अगस्त तक अलर्ट

चंडीगढ़। Punjab Weather Today फिलहाल मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। जिससे मंगलवार को बारिश की गतिविधियां देखने को मिली। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इसके अलावा कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार रात येलो अलर्ट जारी किया था। जिससे 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के बावजूद पंजाब के इन जिलों में गर्मी से राहत नहीं मिली। बल्कि बारिश ने उमस बढ़ा दी है।

आज और कल कैसा रहेगा मौसम? Punjab Weather Today

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। जिससे पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब और हरियाणा में देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जून को भी तेज हवाओं के साथ बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इसके अलावा बारिश और हवा चलने से आज और कल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 से 24.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

फिर तापमान बढ़ेगा | Punjab Weather Today

इसके बाद 8 जून को पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा, जिससे हवाओं की दिशा में बदलाव होगा और 9 जून से तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है। जिससे गर्मी का प्रकोप बरकरार रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान बनने से अरब सागर की नम हवाएं गर्म पश्चिमी हवाओं से मिलने जा रही हैं, जिससे हरियाणा में गर्मी अपना रुख दिखाने वाली है। फिर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने वाला है।

जुलाई में मानसून प्रवेश करेगा | Western Disturbance seen in Punjab

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून की हरियाणा में एंट्री हो रही है

तेलंगाना में 10 जून तक लू की स्थिति बने रहने के आसार

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूयार्पेट, महबूबाबाद जिलों में मंगलवार और बुधवार को लू चलने के आसार हैं। यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया कि आठ जून को राज्य के कोमाराम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, खम्मम, नलगोंडा और सूयार्पेट जिलों में अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति रहने का अनुमान है।

तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, करीमनगर और पेड्डापल्ली जिलों में नौ जून को अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है अगले दिन 10 जून को राज्य के खम्मम, नलगोंडा और सूयार्पेट जिलों में अलग-अलग इलाकों में लू चलने का अनुमान है। तेलंगाना में सोमवार को कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि खम्मम में सोमवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।